योग प्रशिक्षण संस्थान योग निकेतन में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ आज हुआ 31 जुलाई तक चलेगा शिविर

योग प्रशिक्षण संस्थान योग निकेतन में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ आज हुआ 31 जुलाई तक चलेगा शिविर

सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ आज हुआ।शिविर 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा। योग शिविर योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

भोपाल रोड़ स्थित योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में योगाचार्य विष्णु आर्य और डॉ गौर विवि के योग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण साव ने माँ गायत्री देवी का पूजन कर शुरुआत की। शिविर को सम्बोधित करते हुए योगाचार्य श्री आर्य ने कहा कि कोरोना काल के चलते योग शिविर के आयोजन नही हो सके। वर्चुएल माध्यम से परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व योग दिवस के जरिए एक नई पहचान पूरी दुनिया मे दी। मौजूदा दौर में योग विज्ञान ही ऐसा है जिसमे शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति सम्भव है। हमारे संस्कार भी अच्छे होना चाहिए । तभी हम बेहतर समाज को बना सकेंगे। योग हमारी सँस्कृति और संस्कार है । जिसे अपनाना चाहिए। डॉ गौर विवि के योग विभाग के अरुण साव ने कहा कि योग एक जीवन शेली है। आप जहां है वहा है योग है। इस विज्ञान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां है। जिनको दूर करने की जरूरत है। योग ऋषियों मुनियों का नही बल्कि  सम्पूर्ण मानव  जगत के उद्धार के लिए है। हमे आगे बढ़ना है तो योग अपनाए।अपना  आहारविहार बदलिए। सफलता का सूत्र है मन और शरीर एक हो। हम भटकेंगे नही तो हमे सफलता मिलेगी। हमे अपने जीवन मे कुछ करना है तो योग शैली को अपनाए।

इस मौके पर सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों कर्मचारियों ने योग निकेतन में नियमित आने का संकल्प लिया। इनका योग निकेतन परिवार ने स्वागत किया। सम्मानित होने वालों में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक आर के यादव, शिक्षक एम डी त्रिपाठी और कलेक्टर कार्यलय के बीड़ी साहू है। इनका स्वागत संस्था की तरफ से रामनारायण यादव, मनोहर सोनी, पुरषोत्तम सोनी और अमित गुप्ता ने शाल श्रीफल से किया।

24 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले योग शिविर साइटिका, सरवाईकल,  और मानसिक तनाव  से मुक्ति के लिए योगासन, ध्यान और प्राणायाम आदि को कराया जा रहा है। शिविर रोजाना सुबह समय : प्रातः 8:00 बजे चलेगा। इस मौके पर प्रचार्य महेंद्र प्रताप तिवारी, पातंजलि योग संस्थान सागर के भगत सिंह, राम नारायण यादव, महेश नेमा ,वीडी साहू , अमित गुप्ता, मनोहर लाल सोनी परषोतम सोनी, सोनी ,महेश साहू ,लाल जी ददरया, मनोज भट्ट ,महेश नेमा, बाला नेमा, डा.मुरारीलाल सोनी , ,आरती ताम्रकार ज्योति शर्मा, माया दिवाकर, अनुराग दुबे, सदीप सोनी, समय पाठक , विनोद सोनी राजेश जडिया, आकाश पटेल ,भूपेंद्र पाराशर ,श्याम तिवारी, नरेंद्र बड़ोनिया, अभिषेक सोनी , दिलीप साहू रियल कोचिंग क्लासेस और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य, प्रभु साहू, बसन्त पांडे, बसन्त यादव, अरविंद गॉस्वामी ,राम किशन घड़ी वाले, मनोहर शर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रतीक आर्य, सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top