कलेक्टर और एसपी ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए
जिले वासियों का आभार व्यक्त किया
सागर । जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रुप से संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने सभी जिलेवासियों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, मतदाताओं, चुनाव में लगे समस्त अधिकारी -कर्मचारियों एवं पुलिस बल का आभार माना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 3 चरणों में एवं नगरीय निकाय निर्वाचन दो चरणों में जिले में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए जिसके लिए उन्होंने जिले वासियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहां कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में समस्त अधिकारी- कर्मचारियों ने आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए अथक मेहनत और लगन से कार्य करके चुनाव संपन्न कराएं है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने समस्त जिलावासियों सहित अधिकारी -कर्मचारियों एवं चुनाव डयूटी में लगे पुलिस बल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अमले ने लगन एवं मेहनत के साथ शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराये है। जिसके कारण पांच चरण को चुनाव षांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।