तमाम अटकलों का खंडन करते हुए भाजपा से सागर नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने यह अपील की जारी
मैं एक विधायक होने से पहले भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं। मेरे लिए संगठन ही सर्वोपरी है। संगठन जो भी निर्णय लेता है वह मेरे लिए हमेशा मान्य होता है और पार्टी के आदेश को अंतिम सत्य मानकर मैं अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुट जाता हूं। हाल ही में महापौर पद के लिए भाजपा की ओर से संगीता सुशील तिवारी का नाम घोषित हुआ है। संगठन ने बड़े ही विचार विमर्श के साथ उनका नाम घोषित किया था, लेकिन विपक्ष के षडयंत्र के चलते यह अफवाह फैल गई कि मैं इस टिकट से नाखुश हूं जबकि मेरे लिए प्रत्याशी की घोषणा के रूप में संगठन का यह आदेश होता है कि मैं तन-मन-धन से प्रत्याशी और पार्टी की जीत में जुट जाऊं।
मैंने प्रत्याशी की घोषणा के करीब एक माह पहले से ही जन संपर्क शुरू कर दिया था। जिसका सीधा जुडाव नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से था। जैसा मैंने पहले कहा था कि यह चुनाव मेरे लिए धर्म युद्ध के बराबर है भाजपा की जीत के लिए मैंने जो त्याग किया है वह व्यर्थ नही जाएगा। मेरा जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है और इस चुनाव में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी और पार्टी की प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी की रिकॉर्ड मतों से ऐतिहासिक जीत होगी आगे नगर विधायक ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि
आप सभी से अपील है कि इस चुनाव में जाति और धर्म के बहकावे में न आएं बल्कि भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए कमल के फूल का ही बटन दबाएं।