भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं की मौजूदगी में निकाली विकास तीर्थ यात्रा
मोदी सरकार ने युवाओं के लिए कई अहम कदम उठाए – केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह
सागर । भाजयुमो जिला अध्यक्ष यश अग्रवार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा समर्पण एवं गरीब कल्याण के मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री वैभव पवार जी के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विकास तीर्थ बाइक रैली में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी मा.सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी, मा.विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी एवं माननीय जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी सम्मिलित हुए।
बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन महाकवि पदमाकर सभागार से किया गया। इस दौरान रैली प्रधानमंत्री और भाजपा की विजय उद्घोष के साथ शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली। रैली में हजारों की संख्या में युवा मोेर्चा के पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के लिए कई अहम कदम उठाए। पीएम मुद्रा लोन के तहत युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए जिला स्तर पर तत्काल लोन की व्यवस्था की। सरकार ने युवाओं को रोजगार लेने से ज्यादा रोजगार देने लायक बनाने पर जोर दिया है। एंटरप्रेन्योर के लिए सरकार ने कंपनी रजिस्ट्रेशन और अन्य नियमों में ढील दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत विश्व गुरू बनने के लिए अग्रसर है।
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारी वर्ग के लिए एक देश, एक टैक्स सिस्टम लागू किया। देश में 2017 से जीएसटी व्यवस्था लागू है। इसके तहत सभी वस्तुओं का अलग-अलग टैक्स नहीं देना होता है, बल्कि पूरे देश में एक जैसा टैक्स लगता है। 1991 के बाद से अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद ये वित्तीय क्षेत्र में सुधार को लेकर इसे सबसे बड़ा कदम है। इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। रैली में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।