राहतगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए की हुई मौत
सागर । राहतगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक वन्य प्राणी तेंदुए की अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद वन विभाग में खलबली मच गई। सूत्रों के अनुसार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरामेड़ा के पास जंगल एवं नदी के समीप बुधवार की शाम एक तेंदुए के शव पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग अमला मौके पर पहुंचा और घटना के संबंध में जानकारी ली। फिलहाल में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि तेंदुए की मौत किस परिस्थिति में हुई है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे। इस संबंध में संवाददाता द्वारा रेंजर सर्वेश सोनी से जानकारी लेने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में बीते एक वर्ष में ये दूसरे तेंदुए की मौत होने का मामला सामने आया है। इसके पहले पिछले वर्ष ग्राम खेजरा माफी के पास कुछ लोगों ने एक तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं यह दूसरा मामला सामने आया है।
ख़ास ख़बरें
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
- 07 / 09 : अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
- 07 / 09 : सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल
- 07 / 09 : सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”
- 07 / 09 : सागर में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले सीरिया चले जाएं -AAP
तेंदुए की अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

KhabarKaAsar.com
Some Other News