कृषि ऋणों की वसूली में तेजी लाएं बोले कलेक्टर दीपक आर्य
जिला सहकारी बैंक की समीक्षा बैठक संपन्न
सागर 14 जून 2022 सागर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कि सहकारिता विभाग के द्वारा प्रदान किए जाने वाले कृषकों के ऋणों की वसूली में गति लाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं प्रशासक श्री दीपक आर्य ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से संबंध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री पीआर कावड़कर, महाप्रबंधक श्री डीके राय, समस्त शाखा प्रबंधक एवं समस्त समितियों की प्रशासक उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं प्रशासक श्री दीपक आर्य ने जिला सहकारी बैंक की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि कृषि ऋणों की वसूली में तेजी लाएं और गत वर्ष की तुलना में अधिक वसूली करें उन्होंने कहा कि कालातीत ऋण वसूली के लिए धारा 84 के तहत प्रकरण तैयार कर वसूली में तेजी लाएं उन्होंने कहा कि प्रत्येक समिति के 20 बड़े बड़े बकायेदारों से 30 जून तक वसूली करें । उन्होंने कहा कि भू अभिलेख पोर्टल पर जो किसानों द्वारा ऋण अदा किया जा रहा है उनकी प्रविष्ठियां 30 जून तक करें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि बैंक से संबंधित समस्त किसानों के बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराएं।
उन्होंने कहा कि समस्त समितियां खाद बीज का समय पर भंडारण कर उनका वितरण करें।
उन्होंने बताया कि जिले में 178 समितियां कार्यरत हैं समस्त समितियां अपने स्तर पर खाद बीज का भंडारण करें एवं उनका वितरण समय सीमा में करें।