भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण क
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212
सागर। नगरीय निकाय चुनावों के बीच भाजपा काँग्रेस का घमासान देखने मिल रहा है हालांकि की काँग्रेस प्रत्याशी ने 48 वार्डो में अधिकांश जगह जनसंपर्क कर लिया है तो वहीं भाजपा से उम्मीदवार की घोषणा आज दिनांक को हुई है अब देखना है किसका चुनावी प्रबंधन मजबूत रहेगा !
बहरहाल आज काँग्रेस से महापौर पद की प्रत्याशी निधि सुनील जैन और काँग्रेस नेताओ की उपस्थिति में भाजपा से काँग्रेस में आये नेतागण
कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में प्रेम नारायण छुटकुल यादव (पूर्व पार्षद जिला अध्यक्ष यादव महासभा) महेंद्र दुबे (वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर वार्ड) बिहारी घोसी पहलवान इतवारी वार्ड, बलराज यादव (बबलू दाऊ शनिचरी) सहित अनेक भाजपाइयों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
इस अवसर पर काँग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन, कांग्रेस चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ,सहप्रभारी अब्दुल गनी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम जी दुबे अखिल भारतीय युवक कांग्रेस समन्वयक भूपेंद्र मुहासा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारका चौधरी कपिल पचौर गुड्डा महाराज अंकुर आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।