खुरई में 110 महिलाओं सहित 400 कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल, मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया स्वागत

खुरई में 110 महिलाओं सहित 400 कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया हार्दिक स्वागत

सागर- खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष लगभग चार सौ कांग्रेसजनों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें सौ से अधिक महिलाएं शामिल हैं। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में आये सभीजनों का स्वागत करते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में अपना योगदान देने खुरई कांग्रेस के अच्छे लोग निरंतर भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं।

महामंगला महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में कायस्थ समाज के सौ से अधिक नागरिकों ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें सेवा निवृत अधिकारी-कर्मचारी, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष व स्वतंत्रता सैनानी परिवार के नीलेश श्रीवास्तव सहित एक दर्जन महिलाएं एवं बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं। इसी कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के लगभग 75 कांग्रेसजन तथा अहिरवार समाज के लगभग 60 कांग्रेसजन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
शर्मा वार्ड उत्सव भवन के पास में आयोजित कार्यक्रम में लगभग सौ से अधिक महिलाओं ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि खुरई में इतनी बड़ी संख्या में बहिनें भारतीय जनता पार्टी में आई हैं। बहिन अंजनी शर्मा ने जिस ओजस्वी तरीके से अपनी बात रखी है, उनका मैं स्वागत करता हूं। उनका कहना सही है कि खुरई की शांति, सुरक्षा और विकास ने सभी को प्रेरणा और ऊर्जा दी है।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जब से आप सबने मुझे विधायक चुना है, तब से लगातार क्षेत्र के विकास की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर किसी कार्य के प्रति उद्देश्य सही हैं तो ईश्वर भी मदद करता है। खुरई के विकास में ईश्वर ने मदद की है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि विकास, शांति, स्वच्छता और रोजगार में खुरई मध्यप्रदेश में नंबर बन पर है।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बेटियों को रोजगार मिले, इस बात की चिंता हमेशा रहती है। स्व रोजगार समूह के माध्यम से भी महिलाओं को रोजगार मिल सकता है। हमने डोहेला महोत्सव में महिलाओं के स्व रोजगार समूहों को निःशुल्क दुकानें उपलब्ध कराई थीं, ताकि मेला में आई बहिनें उनसे प्रेरणा ले सकें कि वे भी अपने घर में बैठकर काम कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक टीम बनाई है जो वार्डों में जाकर समूह बनवाने में सहयोग कर रही हैं।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर जिले में महिलाओं के ऐसे अनेक समूह हैं, जिनका टर्नओवर लाखों में है। खुरई में कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से लगभग 5 हजार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जा रही है। तीन माह के इस प्रशिक्षण उपरांत दस से पन्द्रह हजार रूपए की नौकरी मिल सकती है। शर्मा वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महिला ओपन जिम बनाने की घोषणा की।

मंत्री श्री सिंह ने महामंगला महाकाली शेड तथा शर्मा वार्ड में आयोजित समारोह में लगभग 400 कांग्रेस जनों के भाजपा में शामिल होने पर सभी का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति यहां के विकास को देख रहा है। सभी अच्छे लोग भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं। आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा परिवार में आये सभीजनों का स्वागत है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प जनता की सेवा, सुशासन और गरीबों का कल्याण करना है।

1.90 करोड़ की रोड स्वीपिंग मशीन का लोकार्पण, 1.66 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महामंगला महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में 1.90 करोड़ की रोड स्वीपिंग मशीन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 42 लाख लागत के माॅडल स्कूल भैंरो बाबा मंदिर तथा जयगुरूदेव परिसर में टीन शेड निर्माण, 44.17 लाख रूपए लागत माता शबरी वार्ड में सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण, 22.11 लाख रूपए लागत के बीना बाईपास रोड पर सामुदायिक भवन निर्माण, 22.29 लाख रूपए लागत से अटल बिहारी वाजपेई वार्ड में आंगनवाड़ी एवं जेल रोड पर प्रतीक्षालय निर्माण तथा 35 लाख रूपए लागत से सरकार वल्लभ भाई पटैल वार्ड में मुहली बुजुर्ग पुलिया के पास सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।

300 परिवारों के खातों में डाले 3 करोड़
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 300 परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से 3 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही 16 परिवारों को पीएम आवास योजना से बनाये गए मकानों की चाबी सौंपी। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया कि सभी जन एक वृक्ष जरूर लगायें तथा खुरई को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी निभायें।

ये हुए भाजपा शामिल

कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता लेने वाली महिला सदस्यों में श्रीमती अंजनी शर्मा, श्रीमती शैलजा तिवारी, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, श्रीमती मीनाक्षी बृजश्रीवास्तव, अंजनी सोनी, रश्मि सोनी, नीता सेन,अनीता सेन, शिवानी सेन, उमा ठाकुर, जानकी पटेल, भूरीबाई पटेल, ज्योति विश्वकर्मा, नत्थीबाई आदिवासी, कविता तिवारी, मीना तिवारी, मीना विश्वकर्मा, कु रक्षा राजपूत, कु नीतूठाकुर, कु सपना ठाकुर, आकांक्षा सेन, दुर्गा रैंकवार, अजय कुमारी अहिरवार, कृष्णा अहिरवार सोनाली ठाकुर, शैली असाटी, मधु जैन, मोना सिंघी, उर्मिला रोकड़िया सपना जैन ,मंजूबाला शर्मा, निधि मोदी, सुषमा साहू, विमला घोसी, रामवती बंसल, आयशा खान, चंचल विश्वकर्मा, पुष्पा रैकवार, सुहानी रात, मिनी लिटौरिया, लिया राय, रानी सेन, कलावती सेन सहित सौ से अधिक सदस्याएं शामिल हैं।
कायस्थ समाज से श्रीमती गीता श्रीवास्तव, रामवती श्रीवास्तव, सुशीला श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, हेमलता श्रीवास्तव, दीपा अखलेश श्रीवास्तव, दीपा हरिशंकर श्रीवास्तव, नंदा खरे, संगीता निगम, चंदा श्रीवास्तव, माधुरी खरे, जमना प्रसाद श्रीवास्तव, एससी श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, रविकांत श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राधामोहन श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश खरे, कमलेश श्रीवास्तव, नीलेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, लवलेश श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अक्षय लकी श्रीवास्तव, मृृदुल श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, अहिरवार समाज से बलराम अहिरवार, खूब सिंह अहिरवार, बालचंद अहिरवार, ओमकार अहिरवार, कमलेश अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, ब्रिजेश अहिरवार, सचिन अहिरवार, सोनू अहिरवार, विक्की अहिरवार, हरिओम अहिरवार सहित लगभग 400 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 ख़बर का असर.com न्यूज के लिए पत्रकार धर्मेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top