जरुवाखेड़ा में सर्राफा व्यापारी का फिल्मी स्टाइल में हुआ अपहरण फिर डकैती, जरुआ खेड़ा में भारी पुलिस बल तैनात
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ns5jED5Arv8[/embedyt]
सागर। में अपहरणकर्ता क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आए और पूछताछ के नाम पर व्यापारी को अपने साथ ले गए और सोने चांदी जेवरात लेकर भाग गए
जानकारी अनुसार 4 घंटे में ही क्राइम ब्रांच और जांच पूछताछ के नाम पर अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम,दिया बताया जा रहा है कि शनिवार रात्रि 9:00 बजे के आसपास एक गाड़ी से कुछ लोग उतरते हैं और दुकान संचालक को जांच के नाम पर लेकर जाने लगते हैं वहीं पड़ोस में दूसरे व्यापारी ने जब पूछा कि इन्हें कहां लेकर जा रहे हो तो बोले उन्हें पूछताछ के लिए लेकर जा रहे हैं अभी रात्रि में ही छोड़ देंगे यदि आपको साथ चलना हो तो चलो उसके बाद पुनः रात्रि 1:00 बजे के आस पास आकर डकैती डाली जाती है
विमल ज्वेलर्स के संचालक मुन्ना लाल जैन का अब तक नहीं चला पता, जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कटर से ताला काटकर एफएसएल की टीम के साथ जब दुकान में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात गायब थे, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।