नगरीय निकाय चुनाव के लिये आज से शुरू होगा नामंकन 18 जून आख़री तारीख़

भोपाल- नगरीय निकाय चुनाव के लिये आज से शुरू होगा नामंकन।

निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी आज। सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा नामंकन। 18 जून तक किये जा सकेंगे नामंकन। 20 जून को होगी नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा।

नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून इसी दिन चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन। 6 जुलाई को पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को 17 और 18 जुलाई को रिजल्ट का एलान।

कुल 347 नगरीय निकायों में होगा चुनाव। 347 नगरीय निकायों के पार्षद और 16 नगरपालिक निगमों के महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा।

Scroll to Top