सागर 7 जून 2022 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देष दिए हैं कि विगत एक माह में ग्राम पंचायतों द्वारा पोर्टल अनुसार जहां असामान्य, अत्यधिक राशि आहरित की गई है, वहां निर्माण कार्यों के विरूद्ध आहरित की गई राशि के कार्यों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण/सत्यापन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देष दिए हैं कि यदि कोई भी वित्तीय अनियमितता परिलक्षित होती है, तो तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव जिला पंचायत कार्यालय को अबिलंब भेजना सुनिश्चित करें ।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत जैसीनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमाढाना में तत्कालीन प्रधान/सचिव ग्राम पंचायत को बिना मूल्यांकन कराये 14 वें एवं 15 वें वित्त योजनांतर्गत एमआईएस रिपोर्ट अनुसार 14 से 26 मई 2022 के मध्य निर्माण एवं अन्य कार्यों हेतु ( कार्य हेतु स्वीकृत राशि के विरूद्ध संपूर्ण राशि ) राशि 23,87,200 रूपये का आहरण किये जाने के उपरांत मौका स्थल पर कार्य अपूर्ण / अप्रारंभ होने का दोषी पाया गया है । फलस्वरूप संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्तानुसार स्थिति आपकी जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत आने वाली अन्य ग्राम पंचायतों में भी हो सकती है ।