MP: रेल के सफ़र के दौरान दिव्यांग महिला के साथ TC ने किया बलात्कार, मामला दर्ज
सागर। रेल सफ़र के दौरान दिव्यांग महिला के पास टिकट ना होने पर एक TC ने उसे सरकारी आवास में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मप्र के सागर रेलवे स्टेशन का सनसनीखेज मामला सामने आया जहाँ एक महिला ने इस संबंध में सागर के कैंट थाने पहुचकर TC के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, केंट पुलिस के मुताबिक गुना की रहने वाली दिव्यांग महिला अपने पति के साथ गुना से सागर के मकरोनिया अपने मायके आ रही थी।
वह शनिवार शाम को पति के साथ गुना रेलवे स्टेशन पहुंची उसका पति टिकट लेने चला गया इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और पति गुना में ही छूट गया महिला बिना टिकट अकेली ट्रेन से देर शाम करीब 8.15 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुंची जहां उसे TC राजू लाल मीणा ने रोक लिया और उसे टिकट के संबंध में पूछताछ की फिर महिला ने अपने पति के छूट जाने की बात TC को बताई लेकिन TC ने कहा कि तुम्हें जुर्माना भरने के लिए थोड़ी ही दूर बड़े साहब के दफ्तर चलना होगा नहीं तो तुम्हारे खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ेगी, डर के चलते महिला TC के पीछे पीछे चली गई, TC उसे पास में ही एक पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने सरकारी आवास ले गया, जहां डरा धमका कर महिला के साथ बलात्कार किया इसके बाद आरोपी TC ने महिला को वहां से जाने दिया अगले दिन पीड़ित महिला अपने पति के साथ कैंट थाने पहुंची और TC मीणा लाल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया अभी कैंट थाना पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर मामले को GRP को दे दिया हैं।