सागर 4 जून 2022 जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दो अपराधियों को 6-6 माह की अवधि के लिये जिला बदर के आदेश जारी किये हैं। उक्त अपराधी के विरूद्व पारित आदेश प्रभावशील हो गया हैं, कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियां में लिप्त जस्सू उर्फ जसवंत पिता भरत सिंह दांगी उम्र 48 साल निवासी मुड़िया कलरई थाना नरयावली एवं कप्तान सिंह पिता मोतीलाल यादव उम्र 48 साल निवासी कटरा वार्ड बीना को 6-6 माह की अवधि के लिये सागर जिले व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित करने का आदेश दिया है। उसके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहा हो तो वे नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेगा। परन्तु इसके पूर्व अनावेदक को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात् जिला दण्डाधिकारी के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।
ख़ास ख़बरें
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
- 07 / 09 : अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
- 07 / 09 : सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल
- 07 / 09 : सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”
- 07 / 09 : सागर में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले सीरिया चले जाएं -AAP
दो अपराधी 6-6 माह के लिए जिला बदर किये गए

KhabarKaAsar.com
Some Other News