बाउण्ड ओवर की शर्तों का उलंघन करने पर सिविल लाइन पुलिस ने की आरोपी पर कार्यवाही, न्यायालय ने भेजा जेल
सागर। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि आरोपी कामता पिता धन सिंह अहिवार उम्र 21 साल नि बम्हौरी बीका थाना सिविल लाईन के विरुद्ध लगातार ग्राम बम्हौरी बीका में शराबखोरी, लड़ाई झगड़ा, मारपीट करने गांव की आम शांति भंग करने, लोगों को डराने धमकाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी । आरोपी कामता अहिवार के विरुद्ध पूर्व से ही मारपीट, लड़ाई झगड़े , विवाद करने के कई मामले पंजीबद्ध होकर मान. न्यायालय में विचाराधीन है। थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु इसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया गया, जो मान. नगर दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी कामता अहिरवार को दिनांक 23.03.22 को 6 माह के लिये शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधित करते हुये आदेश पारित किया गया था। किन्तु आरोपी कामता अहिस्वार ने बाउण्ड ओवर की अवधि में मान. नगर दण्डाधिकारी महोदय के बाउण्ड ओवर आदेश की शर्तों का उल्लंघन करते हुये पुनः विवाद व लड़ाई झगड़ा किया और बाउण्ड ओवर आदेश की शर्तों का उलंघन किया, आज दिनांक 03.06.22 को बाउण्ड ओवर की शर्तों का उल्लंघन करने पर मान, नगर दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी कामता अहिर्वार पिता धनसिंह अहिवार को 6 माह के लिये जेल निरुद्ध करने का आदेश पारित किया गया । मान. नगर दण्डाधिकारी महोदय के आदेश के पालन में आरोपी कामता अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सिविल लाईन पुलिस टीम का सराहनीय योगदान: थाना सिविल लाईन से उनि नेहा सिंह गुर्जर, सउनि दिनेश गुरू, प्रआ ब्रजेश शर्मा प्रआ अमित पटेल, आर प्रिंस, आ कौस्तुभ मणि पाठक, म.आ रुचि सिंह थे