CMHO डॉ सुरेश बौद्ध को रिश्वत मामले में संचालनालय ने प्रारंभिक तौर पर दोषी पाते हुए हटाया !
सागर। सूत्रों की माने तो सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध को रिश्वत मामले में संचालनालय ने प्रारंभिक तौर पर दोषी पाते हुए हटाया गया हैं
अब सागर के नए सीएमएचओ होंगे डॉ गोस्वामी, छतरपुर निवासी है डॉ बौद्ध ।
बता दें जबसे सीएमएचओ के पद पर आसीन हुए बौद्ध तब से सुर्खियों में बने हैं इसी क्रम में खुरई के नर्सिंग होम संचालक से मांगी थी रिश्वत, सागर जिले के निजी अस्पताल संचालकों ने की थी शिकायत ।
रिश्वत का ऑडियो वायरल होने पर अब हो रही है जांच ।
कई वरिष्ठ डॉक्टर सागर में पदस्थ होने के बावजूद क्लास 2 रैंक के ऑफिसर डॉक्टर बौद्ध जुगाड़ से बने थे सागर सीएमएचओ
अब ईओडब्लू के पास भी पहुंचा डॉक्टर बौद्ध का रिश्वत का मामला ।।
सीएमएचओ पद से हटाकर डॉ बौद्ध को भेजा जिला अस्पताल सागर ।।