डॉ हरीसिंह गौर को भारतरत्न देने की मांग मंत्री गोपाल भार्गव को सौंपा ज्ञापन
सागर:- महान दानी, शिक्षाविद, साहित्यकार, विधिवेत्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति, नागपुर विश्वविद्यालय के दो बार कुलपति रहे डॉ हरिसिंह गौर जिन्होंने अपनी निजी सम्पत्ति दो करोड़ बीस लाख रुपए दान देकर 1946 में सागर विश्वविद्यालय की स्थापना की। ऐसे महानदानी, संविधान सभा के उप सभापति डॉ हरिसिंह गौर को भारतरत्न सम्मान देने हेतु चडार चिडार आठिया आदर्श विकास समिति सागर और अधिवक्ता संघ देवरी अध्यक्ष कैलाश पटेल ने मंत्री गोपाल भार्गव को उनके गढ़ाकोटा स्थित कार्यालय जाकर ज्ञापन सोपा है । ज्ञातव्य है कि अभी तक समिति के जिलाध्यक्ष एस आर आठिया जीवन ज्योति समाज कल्याण समिति के माध्यम से डॉ गौर को भारतरत्न देने की मुहिम चला रहे थे । अब वह इस मुहिम को चडार चिड़ार आठिया आदर्श विकास समिति के माध्यम से संचालित करेंगे जिसका पूरी समाज समर्थन करेंगी। मुहिम का समर्थन देवरी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश पटेल ने भी किया है। मंत्री गोपाल भार्गव जी को आज चडार चिड़ार आठिया आदर्श विकास समिति एवम अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश पटेल के संयुक्त हस्ताक्षर से मंत्री जी को ज्ञापन सोपा गया साथ ही मंत्री जी से डॉ गौर को भारतरत्न देने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजने तथा केंद्रीय गृह मंत्री तथा प्रधानमंत्री जी को इस संबंध में अपनी अनुशंसा भेजने का आग्रह किया है ।
ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में राजू चडार संस्थापक अध्यक्ष, एस आर आठिया जिलाध्यक्ष, राजू आठिया गढ़ाकोटा, उत्तम आठिया, सीताराम आठिया सभी गढ़ाकोटा, दिलीप अठिया सीताराम, जाहर आठिया बटियागढ़, भूपत चडार बड़ागांव, चूरामन आठिया, रामसेवक, राजकुमार आठिया सभी निवासी सागर तथा दामोदर आठिया देवरी शामिल थे।
ख़ास ख़बरें
- 09 / 09 : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
- 09 / 09 : सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार
- 09 / 09 : कलेक्टर के निर्देश : आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों, पंचायत भवनों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
डॉ हरीसिंह गौर को भारतरत्न देने की मांग, आदर्श विकास समिति ने मंत्री गोपाल भार्गव को सौंपा ज्ञापन

KhabarKaAsar.com
Some Other News