MP: जेल उप अधीक्षकों के हुए तबादले अपर सचिव जेल विभाग ललित दाहिमा ने जारी किए आदेश

भोपाल– जेल उप अधीक्षकों के हुए तबादले।अपर सचिव जेल विभाग ललित दाहिमा ने जारी किए आदेश।कार्यवाहक पदोन्नति देकर किए गए तबादले।भोपाल सेंट्रल जेल में पदस्थ पीडी श्रीवास्तव को विदिशा, अजय कुमार खरे को पन्ना औऱ कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ को भेजा जिला जेल छतरपुर।सीहोर जिला जेल में पदस्थ LKS भदौरिया को रतलाम जिला जेल किया तबादला।

Scroll to Top