भोपाल– मुख्यमंत्री ने आज सुबह 6.30 शाजापुर की बैठक ली। मंत्री इंदर सिंह परमार सहित स्थानीय विधायक बैठक से जुड़े।।मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर एसपी से कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बैठक से आईजी उज्जैन और डीजीपी को जुड़ने को कहा।।शाजापुर में चोरी की विभिन्न घटनाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने एसपी से जिले में किए जा रहे उनके दौरे, एसडीओपी के दौरों, टीआई के दौरो, थाने में स्टाफ की सक्रियता को लेकर विस्तृत जानकारी ली। गाडियां चोरी को लेकर शाजापुर में समस्याएं बनी हुई है
मुख्यमंत्री ने इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए डीजीपी से चोरी को समाप्त करने की कार्ययोजना बनाने, चोरों के गिरोह को जड़ से समाप्त करने के लिए कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद शाजापुर के एसपी पंकज श्रीवास्तव का हुआ तबादला।
बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री ने भैंस चोरी का राग गा दिया. बस सीएम शिवराज नाराज हो गए. उन्होंने जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति पर नाराज़गी जताई और बैठक खत्म होते ही एसपी पंकज श्रीवास्तव हटा दिए गए.
सीएम शिवराज सिंह चौहान रोज सुबह अलग अलग जिलों की समीक्षा बैठक लेते हैं. आज वो शाजापुर जिले की पेयजल, बिजली, सड़क, राशन वितरण, पीएम आवास, कानून-सुरक्षा व्यवस्था समेत कई विकास कामों की समीक्षा कर रहे थे. उसी दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा की बारी आयी तो बैठक में मौजूद मंत्री इंदर सिंह परमार ने कह दिया जिले में वाहन चोर के बाद अब भैंस चोर सक्रिय हैं. कई लोगों की भैंस चोरी हो गयी.
गुस्सा हो गए मुख्यमंत्री
अपने मंत्री से चोरी की शिकायत सुनते ही सीएम गुस्सा हो गए. बैठक में मौजूद एसपी से उन्होंने कहा एसपी साहब ये बिल्कुल ठीक नहीं है. पुलिस का अपराधियों पर इतना आतंक होना चाहिए को वो जिला छोड़ कर भाग जाएं. मुख्यमंत्री इतने नाराज हो गए कि उन्होंने तत्काल ही आईजी उज्जैन और डीजीपी को बैठक से जुडऩे का आदेश दे दिया. उसके बाद डीजीपी से कहा जो कार्रवाई शाजापुर में चोरी के मामलों में हो रही है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं. हमें इस समस्या को समूल नष्ट करने के लिए एक कार्ययोजना बनाना चाहिए. इसके लिए एक्शन प्लान बनाएं और अन्य जिलों को जोड़ें.
SP से पूरी जानकारी मांगी
मुख्यमंत्री ने एसपी से जिले में किए जा रहे उनके दौरे, एसडीओपी के दौरों, टीआई के दौरों, थाने में स्टाफ की सक्रियता पर विस्तृत जानकारी ली. गाड़ियां चोरी की शाजापुर में समस्या बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए डीजीपी को भी चोरी रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने, चोरों के गिरोह को जड़ से समाप्त करने के लिए कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए.
SP पर गिरी गाज…
बैठक खत्म होते ही उसका असर भी दिख गया. सीएम शिवराज के मॉर्निंग एक्शन के बाद शाजापुर एसपी पर गाज गिर गयी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव का तबादला कर दिया. अब जगदीश डाबर शाजापुर के नए एसपी होंगे. पंकज श्रीवास्तव को गुना एसपी बनाया।