होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को, होंगे विभिन्न आयोजन

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा। ✍️खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212 सागर। सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

धामोनी वाले बाबा का सालाना उर्स 27, 28 व 29 मई को होगा।

✍️खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

RNVLive

सागर। सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) के मुख्यातिथ्य में 27 मई से 29 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत  27 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 28 और 29 मई को अमान अफजल कव्वाल पार्टी मुजफ्फर नगर और शाहिद साबरी कव्वाल पार्टी कोटा राजिस्थान के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी दरगाह प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।

Total Visitors

6189792