MP: चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को 15 हजार की रिश्वर लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
भोपाल। बैरसिया क्षेत्र के ललरिया चौकी पर लोकायुक्त का छापा। चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश मीना, आर. दीपक सोनी और आर.बुंदेले सिंह अहिरवार लोकायुक्त ने किया ट्रैप। 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार। जमानत और जिलाबदर नही करने के लिए मांगी थी रिश्वत। 4 हजार पहले ही दे चुका था फरयादि।11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया चौकी स्टाफ। बैरसिया एसडीओपी सहित पुलिस बल मौजूद। तत्काल का मामला। कार्रवाई जारी। उक्त कार्रवाई डीएसपी संजय जैन, निरीक्षक मयूरी गौर, विकास पटेल द्वारा की गई।