मंत्री भूपेन्द्र भैया की विकास योजनाओं से क्षेत्र का नक्शा ही बदल गया है- लखन सिंह
बांदरी में पीएम आवास योजना के 500 हितग्राहियों सिंगल क्लिक से मिली 5 करोड़ रूपए की हितलाभ राशि
तीन योजनाओं में 46.40 करोड़ राशि के विकास कार्याें का भूमिपूजन किया
सागर बांदरी। खुरई विधानसभा क्षेत्र ऐसा भाग्यशाली विधानसभा क्षेत्र है जहां सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं और यह सब आप लोगों के उस निर्णय का प्रतिफल है जिस निर्णय से आपने भूपेन्द्र भैया को चुनकर मंत्री बनाया था। उस अच्छे निर्णय के कारण आज पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र का नक्शा बदल गया और यहां के विकास की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। यह बात मंगलवार को बांदरी में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राही हितलाभ वितरण कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कही।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी ने विकास का जो रोडमेप आप सभी के लिए बनाया है उसमें जल्दी ही आपके घर नलजल योजना के माध्यम से नल की टोंटी से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यह आप सभी के लिए एक निश्चिंतता की बात है कि आपकी चिंताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकास की योजनाएं बनाकर क्रियान्वित करते हैं और आपको अधिक से अधिक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिले यह भी सुनिश्चित करते हैं।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने वन क्लिक माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के 500 हितग्राहियों को 5 करोड़ की राशि का हितलाभ वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि यह रूपए सीधे आपके खाते में इसलिए डाले जा रहे हैं कि आपको इसमें से किसी को भी एक नया पैसा नहीं देना पड़े और पूरी रकम अपने मकान के निर्माण में ही व्यय करना है। मंत्री भूपेन्द्र भैया की हमेशा यह सीख होती है कि आप अपना प्रधानमंत्री आवास खुद बनवाएं इससे लागत भी कम आएगी और मकान मजबूत और अच्छे से अच्छा बन पाएगा।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एडीबी फेस-2 जलप्रदाय योजनांतर्गत 41.86 करोड़ लागत के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इसके अलावा मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने अधोसंरचना विकास कार्य अंतर्गत 1.50 करोड़ के सीसी रोड, 50 लाख की लागत से विद्युतिकरण कार्य, 2.54 करोड़ से एसडीआरएफ नाला निर्माण का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर बांदरी नगर परिषद के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, भाजपा नेता, कार्यकर्ता, हितग्राही एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
खबर गजेंद्र ठाकुर -9302303212