मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की प्रदेश के साथ सागर में प्रारंभिक तौर पर पुरानी डफरिन अस्पताल एवं कोरी समाज का सामुदायिक भवन में होगी शुरूआत
सागर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शीघ्र ही म.प्र. के साथ नगरीय क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की सौगात मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के रूप में दी जायेगी। सागर नगर में 8 स्थानों पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोली जाना है जिसमें प्रारंभिक तौर पर दो स्थान क्रमंश पुरानी डफरिन अस्पताल एवं पंतनगर वार्ड में कोरी समाज के सामुदायिक भवन में प्रारंभ की जा रही है। जिसका शुभारंभ सागर नगर में मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल से वर्चुअल के माध्यम से किया जायेगा।
इसी क्रम में कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुलसिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुरानी डफरिन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और क्लीनिक प्रारंभ करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिये। उन्होने भवन की मरम्मत कार्य के साथ-साथ रंग रोगन कराने तथा डाक्टरों और क्लीनिक में आने वाले नागरिकों को सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा भवन के चारों ओर साफ-साफ के साथ पक्का फर्श बनाने एवं सीढ़ियों और रोड की ओर दीवार पर रेलिंग लगाने, बैठने हेतु बेचों की व्यवस्था तथा छाया हेतु टीनशेड आदि लगाने के निर्देश दिये, उन्होने अस्पताल में आने वाले दिव्यांगों को सुविधा हेतु रेम्प भी बनाये के निर्देश भी दिये। इस मौके पर निगमायुक्त श्री अहिरवार ने कहा कि यह हैरीटेज श्रेणी का भवन है इसलिये इसका पुनः निर्माण कार्य उसी रूप में किया जाय।
क्लीनिक खुलने से नागरिकों को होगी सुविधायें:- पुरानी डफरिन अस्तपाल के पास घनी आबादी निवास करती है इसलिये यहॉ क्लीनिक खुलने से नागरिकों को काफी सुविधा होगी और उन्हें अपनी छोटी-छोटी बीमारियॉं या जांच हेतु इसी क्लीनिक में निःशुल्क जांच हो जाने से उन्हंे जिला चिकित्सालय नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनको समय के साथ-साथ आर्थिक बचत भी होगी।
क्लीनिक में निःशुल्क जांच के साथ दवाईयॉं भी मिलेगी:- इस क्लीनिक में निःशुल्क जांच के साथ-साथ नागरिकों को दवाईयॉ भी निःशुल्क दी जायेगी जिससे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ होगा।
क्लीनिक में होगा आवश्यकता अनुसार स्टाफ इस क्लीनिक में जॉच हेतु डाक्टर, स्टाफ नर्स, लेबटेक्नीशियन सहित अन्य कर्मचारी क्लीनिक में उपस्थित रहेंगे जो नागरिकों की जॉच करेंगे और उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयॉ तथा चिकित्सीय परामर्श भी देंगे।
निरीक्षण दौरान सहायक यंत्री संजय तिवारी, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर सचिन मसीह, उपयंत्री राजसिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।