सागर के जैसीनगर से बरमान के लिए सीधी बस सेवा शुरू परिवहन मंत्री ने चलाई बस पत्नी ने दिखाई हरि झड़ी

सागर के जैसीनगर से बरमान के लिए सीधी बस सेवा शुरू परिवहन मंत्री ने चलाई बस पत्नी ने दिखाई हरि झड़ी 

सागर । सागर के जैसीनगर से बरमान  के लिए शुरू हुई बस को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज स्वयं बस चला कर बस का शुभारंभ किया इस अवसर पर उनकी पत्नी और जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता राजपूत में बस को हरि झड़ी दिखा कर रवाना किया इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. के .खरे सहित नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जैसीनगर के नागरिकों के लिए  मां नर्मदा के स्नान के लिए प्रतिदिन बस सुविधा उपलब्ध करवाई है। यह बस प्रातः 8 बजे जैसीनगर से रवाना होगी और उसी दिन शाम को वापस जैसीनगर आएगी उन्होंने बताया कि  बस सेवा प्रारंभ होने से जैसीनगर एवं आसपास के ग्रामवासी आसानी से मां नर्मदा  में स्नान के साथ दर्शन कर  पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इसी प्रकार की बस सेवा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों से प्रारंभ की जाएगी। मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर 4 लाख 50 हजार रूपये की लागत से बने लोक सेवा केंद्र का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि-
लोक सेवा केंद्र के माध्यम से शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं छात्र- छात्राओं को अनेक योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार किसान भाइयों के लिए भी खसरा बी 1 एवं अन्य प्रकार की जानकारी  प्राप्त होगी। मंत्री श्री राजपूत ने 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का भी भूमि पूजन किया । श्री राजपूत ने कहा कि  पंचायत भवन पूरी गुणवत्ता के साथ समय- सीमा में तैयार हो, जिससे ग्राम पंचायत का काम सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।  

खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

Scroll to Top