सागर 13 मई 2022।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीना (धनोरा) के प्राचार्य की कार्यप्रणाली की जांच कराने के निर्देश कमिश्नर सागर संभाग को दिये है।
ज्ञातव्य है कि गत दिनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीना (धनोरा) के प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव के विरूद्ध करीब एक दर्जन छात्रों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खुरई कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बताया गया कि संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी संजय पटैल के विरूद्ध झूठी शिकायत करने के लिए प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव छात्रों पर दबाब बना रहे हैं। संजय पटैल के विरूद्ध शिकायत नहीं करने पर प्राचार्य ने छात्रों को धमकी दी है कि उन्हें प्रेक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा और पाठ्यक्रम पूरा नहीं करने देंगे।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कमिश्नर सागर संभाग को पत्र भेजकर कहा है कि उक्त वर्णित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली की जांच करवाकर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करावें।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
- 17 / 07 : सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को किया निरीक्षण
- 17 / 07 : निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचने वालों के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही – कमिश्नर
आईटीआई बीना के प्राचार्य की जांच कराने मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संभागायुक्त को दिये निर्देश
KhabarKaAsar.com
Some Other News