सागर 12 मई 2022 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी विभाग प्रमुख को पोलिंग पार्टी रेण्डमाईजेशन सॉफ्टवेयर में फार्म के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2022 हेतु त्रुटिरहित डाटा अद्यतन करने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
आगामी त्रि – स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु मतदान कर्मियों एवं मतगणना दलों के गठन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटाबेस फीडिंग का कार्य जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र में पोलिंग पार्टी रेण्डमाईजेशन सॉफ्टवेयर पर किया जाना है ।
उन्होंने निर्देशित किया है कि विभाग प्रमुख कार्यालय/ विभाग के अंतर्गत पदस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों की त्रुटिरहित ( डाटा अद्यतन ) प्रविष्टि कार्य तीन दिवस में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें । साथ ही इस आशय का प्रमाण -पत्र इस कार्यालय में प्रस्तुत करें कि कार्यालय / विभाग के अन्तर्गत पदस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी पोर्टल ( एन .आई. सी. ) में फीड की जा चुकी है । उक्त कार्य में यदि कोई कठिनाई आती है तो एन .आई .सी. कार्यालय, कलेक्ट्रेट, सागर में संपर्क किया जा सकता है ।