सागर 12 मई 2022। संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य ने मालथोन के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी बृजेश खरे, अनुविभागीय अधिकारी मालथोन रोहित बमोरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि नामांकन, बंटवारा, सीमांकन एवं फोती का समय सीमा में निराकरण करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी श्री बमोरे को निर्देश दिए कि वे प्रतिमाह तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण करें एवं दायरा पंजी अवश्य चेक करें। उन्होंने कहा कि विवादित प्रकरण के निराकरण की समय सीमा भी चेक करें एवं निर्देश दिए कि अविवादित प्रकरण समय सीमा में निराकृत करें। विवादित मामले की सुनवाई 1 सप्ताह से ज्यादा में ना करें। प्रत्येक सप्ताह सुनवाई करें और निराकरण करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर अद्यतन करें। उन्होंने कानूनगो विभाग का भी निरीक्षण किया और रिकार्ड रूम भी देखा। उन्होंने पटवारियों से भी चर्चा की एवं निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा में करें।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कार्यालय की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए और मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार करने के लिए भी निर्देशित किया।
ख़ास ख़बरें
- 30 / 08 : सागर: मूंग खरीदी में गड़बड़ी पर दर्ज की गई FIR
- 30 / 08 : हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हथियार जप्त
- 30 / 08 : संतान सप्तमी व्रत : संतान सुख, सुरक्षा और समृद्धि का पर्व
- 29 / 08 : काँग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मुहांसा का बंडा मे प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
- 29 / 08 : पत्रिका प्रकाशन विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मंच हैः प्रो नीलिमा गुप्ता
नामांकन ,बंटवारा ,सीमांकन के प्रकरणों को करें समय सीमा में निराकरण-संभागीय आयुक्त शुक्ला
KhabarKaAsar.com
Some Other News