बस में छूटा बैग, कॉलेज की फ़ीस और जरूरी दस्तावेज थे जिसमें, पुलिस कंट्रोल रूम से मिली छात्र को इस तरह मदद
सागर। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीटीआईआरटी कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर में मदद मांगने आए उन्होंने बताया कि मेरा बैग किसी बस में छूट गया है मुझे जानकारी नहीं है कि बस कौन सी थी हमको इतना पता था कि बस स्टैंड पर मैं 3:30 पर उतरा था सभी जगह बस को खोज लिया है बस और बस की कोई जानकारी नही मिल रही है बेग में मेरे बहुत जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज और फीस के लिये घर से लाये पैसे है ।
पुलिस ने इसी जानकारी को डेवलप कर उन लड़कों का बस से उतरते हुए फुटेज देखकर बस का पता लगाना शुरू किया बस का नंबर पता किया बस के रजिस्ट्रेशन नम्बर से बस ऑपरेटर का मोबाइल नंबर लेकर बात की बस ऑपरेटर से कंडक्टर का नंबर लेकर बात करने पर पहले तो उसने बैग उसके पास होने से मना कर दिया परंतु जब उससे हिकमत अमली से बात की तो क्लीनर के पास बैग होना बताया सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टाफ द्वारा स्वयं काफी मेहनत करने के बाद खुद बस क्लीनर को ढूंढकर इन बच्चों का बैग पूरे सामान और पैसे सहित वापस दिलवाया उक्त कार्य मे उप निरीक्षक रेडियो आर के एस चौहान, सहा उप निरीक्षक मीना आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212