SAGAR: जानवरों को खिलाए जाने वाले इस नमक से बन रहा था विनर टेस्टी नमक, 920 कट्टी नमक जप्त

जानवरों को खिलाए जाने वाले खड़े नमक से बन रहा था विनर मसाला नमक 920  कट्टी नमक जप्त

सागर 9 मई 2022। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिलावट से मुक्त मध्य प्रदेश अभियान के तहत कलेक्टर  दीपक आर्य द्वारा जिले में लगातार मिलावट करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इस परिपेक्ष्य में सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा विनर टेस्टी साल्ट फैक्ट्री पर छापा मारा गया। जहां उन्होंने पाया कि जानवरों को खिलाए जाने वाले खड़े नमक से विनर मसाला नमक बनाया जा रहा था।

आगे बताया कि टेस्टी साल्ट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान 920 कट्टे खड़ा नमक जप्त किया गया है, जो सीमेंट की बोरियों में भरकर गुजरात से मंगाया गया था। यह नॉन आयोडाईज्ड साल्ट है। जिसकी प्रारंभिक कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

Scroll to Top