अमानक पॉलीथीन और डिस्पोजल सामग्री स्वास्थ्य और पर्यावरण को नुकसानदायक-निगमायुक्त
सागर। अमानक पॉलीथीन और प्लास्टिक डिस्पोजल जैसे कप, प्लेट, चम्मच, गिलास, थाली, रस पीने वाली छड़ी आदि अनेकों वस्तुओं का बढ़ता उपयोग कितना अधिक पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, इसको जानते हुये हम समय रहते नहीं चेते और इसका उपयोग का बंद नहीं किया तो आगे चलकर बहुत बड़ी समस्या खड़ी होगी।
निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने कहा कि बात को ध्यान में रखते हुय अमानक पॉलीथीन और उससे बनी खाने पीने की वस्तुओं के स्थान पर बर्तनों का उपयोग और पॉलीथीन की जगह कपड़े से बने थैलों को इस्तेमाल करने की आवश्कता है। इसलिये नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाकर अमानक पॉलीथीन के दुष्प्रभाव से परिचित कराते हुये इसके उपयोग को ना करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
अमानक पॉलीथीन और उससे बनी वस्तुओं का नगर में कितना अधिक उपयोग होता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि साल में लगभग 7 से 8 टन पॉलीथीन और उससे बनी सामग्री का प्लास्टिक कचरा गाड़ी के माध्यमों से एम.एस.डब्ल्यू प्लांट पर पहुॅचता है।
यह तो बात हुई उस अमानक प्लास्टिक की जो प्लांट पर पहुॅचकर परेशानी का सबब बनता है लेकिन जब यह नाले-नालियों में जाकर उनमें बहने वाले पानी के बहाव को अवरूद्व करता है जिससे नाले-नालियॉं चोक होती है, क्योंकि यह अमानक पॉलीथीन पानी में गलती नहीं है और महीने उसी हालत में पड़ी रहती, दूसरी ओर जब इस पॉलीथीन में कुछ वासी खाद्य सामग्री रखकर बाहर फेंकते है, जिसे पशु खाते है और यही पॉलीथीन उनकी मौत का कारण बनती है।
इसके अलावा जल स्त्रोतों के इसके आसपास पॉलीथीन पडे रहने से भूमि को भी यह प्रदूषित करती है जिससे जलस्त्रोत भी प्रदूषित होता है, इस प्रकार अमानक पॉलीथीन और उसे बनी वस्तुयें पर्यावरण और हमारे दैनिक जीवन में नुकसान दायक इसलिये हम सबको इसके प्रचलन को रोकने में आगे आकर सहयोग करने की आवश्यक है।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
अमानक पॉलीथीन और डिस्पोजल सामग्री स्वास्थ्य और पर्यावरण को नुकसानदायक-निगम आयुक्त
KhabarKaAsar.com
Some Other News