होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

आगामी नेशनल लोक अदालत 14 मई को आयोजित होगी,अपने प्रकरणों को लाएं और लाभ उठाएं की अपील

आगामी नेशनल लोक अदालत 14 मई को आयोजित होगी सागर 2 मई 2022 – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं म.प्र राज्य ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

आगामी नेशनल लोक अदालत 14 मई को आयोजित होगी

सागर 2 मई 2022 – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं म.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 14 मई, 2022 को जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं समस्त तहसील न्यायालयों में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष भट्ट द्वारा बताया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरणो में, आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक/मनी रिकवरी संबंधी मामलें, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम एवं रोजगार विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामलें जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभां से संबंधित है, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला/उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण है, इसके अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाईन/मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामलों में पक्षकारों की आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा।

RNVLive

अतः आम जनता/पक्षकारगण यदि न्यायालय में अपने लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) के उपरोक्त प्रकार के चिन्हित प्रकरणों/विवादों का आपसी सहमति से नेशनल लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते है, तो वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/तहसील विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर, अपना मामला 14 मई, 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु अपनी सहमति व आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें एवं नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने प्रकरण का आपसी सुलह/समझौता से निराकरण करा कर लोक अदालत का लाभ उठायें ।