सागर में बगैर मुंडेर के कुएं में अनियंत्र कार गिरने से 3 जिंदगी काल के गाल में समा गई थी, वार्ड वालो ने बताई हकीकत
सागर। हालही में हुए भीषण हादसे में 3 जिंदगी बली चढ़ गई इसके पीछे…स्थानीय निवासियों का कहना है कि मृत हिमांशु कई साल से इस कुएं की बाउंड्री बनवाने के लिए कॉलोनाइजर चंद्रप्रकाश सुनरया से बोल रहे थे। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। फिर शिकायत एसडीएम – कलेक्टर से भी की गई । लेकिन वे भी सुनरया पार्ट -2 साबित हुए। माने कुछ नहीं किया। हद तो तब हो गई जब हिमांशु मय बच्चों के इस कुएं में गिर गए तो बचाव में लगे लोग भागे – भागे सुनरया के ही पास रस्सा, मोटर – मशीन मांगने पहुंचे। उपलब्ध वीडियो बयान के अनुसार वहां मौजूद लोगों उन्हें इस विकट विपदा काल में टका सा जवाब देकर चलता कर दिया। इधर पुलिस मृत शिक्षक हिमांशु के घर में लगे CCTV कैमरे के फुटेज ले आई। जिससे साफ होगा कि घटना कैसे हुई। लेकिन कॉलोनाइजर – प्रशासनिक अधिकारी रूपी चलते – फिरते सीसी टीवियों का क्या जिनकी अनदेखी रूपी घोर लापरवाही एक परिवार की जल समाधि का कारण बन गई। कुएं की मेंड़ नहीं बनवाने वाले इन लापरवाहों को क्या बाउन्ड्री बंद नहीं किया जाना चाहिए !