जिला प्रशासन, पुलिस एवं निगम प्रशासन द्वारा
कटरा मस्जिद के चारों ओर सड़क किनारे हाथ ठेलों पर सब्जी एवं फल विक्रय करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये 3 हाथ ठेला जप्त किये गये
कटरा क्षेत्र में सड़क किनारे हाथ ठेलों पर सामग्री विक्रय करने वालो के विरूद्व जप्ती की कार्यवाही करते हुये दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी
खबर गजेंद्र ठाकुर ✍️
सागर। जिला प्रशासन , निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु अब कटरा मस्जिद से गौरमूर्ति तक, मस्जिद से विजय टाकीज तिराहा और मस्जिद से कीर्ति स्तंभ तक रोड के दोनो ओर कोई भी फल / सब्जी के ठेला वालों को हिदायत दी गई है कि सब्जी विक्रेता बडी सब्जी मंडी में एवं फल विक्रेता पुरानी सब्जी मंडी में जहॉ उन्हें जगह आवंटित की गई है वहीं फल एवं सब्जी का विक्रय करें अन्यथा कटरा क्षेत्र में फल एवं सब्जी विक्रय करने वाले हाथ ठेलाओं को जप्त कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही के दौरान 3 सब्जी विक्रेताओं के हाथ ठेलों को जप्त किया गया ।
कलेक्टर दीपक आर्य एवं निगमायुक्त आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार एस.डी.एम. सपना त्रिपाठी, तहसीलदार रोहित वर्मा, सहायक आयुक्त निगम राजेस सिंह राजपूत एवं यातायात टी.आई. रूपसिंह ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से कटरा मस्जिद से विजय टाकीज तिराहा एवं मस्जिद से राधा तिराहा की रोड के दोनों ओर फल / सब्जी विक्रेताओं के विरूद्व कार्यवाही करते हुये तीन सब्जी के हाथ ठेला को जप्त किया गया और अधिकारियों द्वारा कटरा ़क्षेत्र का भ्रमण करते हुये हिदायत दी गई कि फल / सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी एवं पुरानी सब्जी मंडी में फल विक्र्रेताओं को जगह चिन्हित कर दी गई थी वह उसी स्थान पर अपना व्यवसाय करें अन्यथा जो सब्जी / फल हाथ ठेला मस्जिद के चारों ओर मुख्य बाजार में विक्रय करते पाया गया तो उसका ठेला जप्त कर दण्डात्क कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही बाजार में दुकानों के बाहर सामान रखकर बेचने वालों को भी हिदायत दी गई कि वह निर्धारित स्थान पर सामान रखकर विक्रय करें अन्यथा दुकान के बाहर सामान रखकर बेचने एवं दुकान का प्रचार प्रसार बोर्ड का रोड किनारे रखने पर भी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी एवं दुकानों के बाहर छज्जा निकाल लिया है तो उसे स्वयं हटा लें अन्यथा उसे निगम द्वारा सख्ती से हटा दिया जायेगा।
इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिवनारायण रैकवार, अतिक्रमण दस्ते एवं यातायात पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे।