सीएम शिवराज सिंह ने नगरीय निकायों को सिंगल क्लिक से जारी की 931.50 करोड़ की राशि, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार जताया

मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की 931.50 करोड़ की राशि,मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार जताया
सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेन्द्रसिंह की उपस्थिति में प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसित 931.50 करोड की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। इसमें 4 मिलियन प्लस शहरों (10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले ) को 432 करोड 50 लाख एवं नॉन मिलियन प्लस शहरों को 499 करोड रूपये की राशि अंतरित की। इस राशि से इन शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार, पेयजल योजनाओं, सीवरेज एवं स्वच्छता के कार्य तथा आवश्यकता अनुसार स्थानीय विकास के कार्य किये जा सकेंगे।
मिलियन प्लस शहर वायु गुणवत्ता सुधार संबंधी कार्य के लिये 131 करोड 50 लाख रूपये और पेयजल, सीवरेज एवं स्वच्छता संबधी कार्यो में 301 करोड रूपये व्यय कर सकेंगे। इसी तरह नॉन मिलियन शहर 199 करोड 60 लाख रूपये , स्थानीय विकास के कार्य और 299 करोड 40 लाख रूपये स्वच्छता सीवरेज, पेयजल , जलसंरक्षण संबंधित कार्य में व्यय होगें। इस अवसर पर एन.आई.सी.के माध्यम से प्रदेश के नगरीय निकाय जुड़े हुये थे।
सागर एन.आई.सी.केन्द्र में निगम आयुक्त आर पी अहिरवार, उपसंचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर संभाग सागर एवं सी.एम.ओ.उपस्थित रहे।
इस राशि से किये जाने वाले कार्यो की प्राथमिकता बताते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निकायों को मिलने वाली इस राशि से बेहतर उपयोग और पारदर्शिता से आवश्यक कार्यो की पूर्ति के लिये करने के निर्देश देते हुये कहा कि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है जिसमें कोई निकाय कमी की गुजांईस ना छोड़ते हुये अपने निकाय और प्रदेश को नम्बर बनाने के लिये कार्य करें। पी.एम.आवास योजना की राशि हितग्राहियों को मिलते ही तत्काल वितरित करें और पी.एम.स्वनिधि योजनान्तर्गत जिन हितग्राहियों ने 10 हजार की ली थी उन्हें 20 हजार की राशि लेने हेतु प्रेरित करें ताकि वह हितग्राही आने व्यवसाय की और सकें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय निकायों को दी जाने वाली राशि के प्रति सी.एम.को धन्यवाद देते हुये कहा कि चाहे पी.एम.आवास योजना हो चाहे पी.एम.स्वनिधि योजना म.प्र.को अवार्ड मिला है और म.प्र.के शहरों क्षेत्रों के लिये लगभग 1 लाख 15 हजार पी.एम.आवास स्वीकृत हुये है इसी प्रकार .मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी अभियान प्रारंभ किया गया है।

खबर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top