राजघट में पानी और चल रही मोटर की वर्तमान स्थिति यह हैं, निगम कमिश्नर पहुचे मौके पर
सागर। 01..04.2022/ राजघाट पर क्लीयर वाटर पम्प हाउस में वर्तमान में दो पम्प चल रहे थे जिसमें से एक मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने इंजीनियरों के साथ राजघाट पहुॅचकर क्लीयर वाटर में लगे मोटरों की जानकारी ली और निर्देश दिये कि नगर में लोगों को पेयजल की परेशानी ना हो इसके लिये प्रयास किये जायें।
इस संबंध में संबंधित इंजीनियर ने बताया कि क्लीयर वाटर पम्प हाउस में दो मोटरें चल रहे थी जिसमें से एक मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वर्तमान में केवल एक मोटर से ही पेयजल सप्लायी की जा रही है लेकिन एक मोटर जो गाजियाबाद सुधरने के लिये गई थी वह कल तक आ जायेगी और उसके आते ही उसे तत्काल फिटिंग कर दी जायेगी लेकिन इस दौरान शहर में शनिवार को आषिंक रूप से जल सप्लायी प्रभावित रहेगी।
निगमायुक्त ने इस निरीक्षण के दौरान टाटा कंपनी के अधिकारियों को अभी तक मोटरों की फिटिंग ना कर अभी तक चालू नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि शीघ्रता से एक मोटर पम्प क्लीयर वाटर पम्प हाउस पर फिटिंग कराकर टेस्टिंग की जाय और उसे चालू कराये जाने के निर्देश दिये इसके साथ ही एक मोटर पम्प इंटकवेल पम्प हाउस पर जिसका कार्य कई दिनों से रूका हुआ है उसे तत्काल प्रांरभ कर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित टाटा कंपनी के अधिकारियों को दिये
इस निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री संजय तिवारी, टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलबीर यादव, उपयंत्री रामाधार तिवारी, अकील खान, प्रकाश राजपूत सहित टाटा एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
खबर गजेंद्र ठाकुर