होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

भोपाल रोड पर सागर में बनने वाले पेरीफैरी बस स्टैंड के लिए चयनित जगह का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,इस तरह होगा आधुनिक बस स्टैंड

सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए बस स्टैंड परिसर’ – यहाँ आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो – भोपाल रोड पर बनने वाले पेरीफैरी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए बस स्टैंड परिसर’
– यहाँ आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो
– भोपाल रोड पर बनने वाले पेरीफैरी बस स्टैंड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सागर 31 मार्च 2022/ हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि बस स्टैंड पर पहुंचने वाले किसी भी यात्री को कभी भी कोई असुविधा न हो। वह किसी चीज के लिए परेशान न हो। इसी बात को ध्यान में रखकर बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए। बस स्टैंड परिसर सर्वसुविधायुक्त हो।
उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य ने गुरुवार को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल  आरपी अहिरवार के साथ भोपाल रोड पर सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जाने वाले पेरीफैरी बस स्टैंड के लिए चयनित जगह का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क से गाइडलाइन अनुसार बिल्डिंग लाइन को छोड़कर सर्विस लेन बनाएं और दोनों ओर अलग- अलग पार्किंग स्थल का निर्माण करें। जहाँ टू-व्हीलर फोर व्हीलर एवं ऑटो पार्किंग आदि की सभी व्यवस्था उत्तम रहे। बसों के आने व जाने के लिए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट बनाएं। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड निर्माण का कार्य तेजी से करने के लिए तत्काल स्थल की सफाई आदि का कार्य पूर्ण कर निर्माण हेतु मार्किंग करें। स्थल का सर्वे कराकर अतिक्रमण आदि को हटाएं। यहां बने कुएं को रिनोवेट कर सुन्दर बनाएं।
उन्होंने भोपाल रोड पर लगभग 45 बसों की क्षमता सहित बनने वाले नए बस स्टैंड के अलावा स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों का स्थल निरीक्षण भी किया। स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित सड़कों सुभाषनगर राहतगढ़ ब्रिज से होते हुए अम्बेडकर तिराहा, अम्बेडकर तिराहा से रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर-1 आदि का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने मोतीनागर चौराहे पर बने नगर निगम ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण कर विभिन्न सुधारों के निर्देश दिए, जिसमें ऑडिटोरियम में फॉल सीलिंग का कार्य सहित सभी कार्यों को फिनिशनिंग के साथ करते हुए सुन्दर बनाने के निर्देश दिए।

Total Visitors

6188469