नगर निगम कार्यरत से 6 कर्मचारी सेवानिवृत, सहायक आयुक्त राजेश सिंह ने बोला अब परिजनों की बारी रखें ध्यान

नगर निगम के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 6 कर्मचारी सेवानिवृत हुये 
सेवानिवृत होना एक आवश्यक प्रक्रिया – सहायक आयुक्त -राजेश सिंह

सागर। नगर निगम सागर के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 6 कर्मचारी जिनमें परषोत्तम तिवारी, जगदीष ठाकुर, रमाषंकर यादव, श्रीमति कला / रामसेवक, श्रीमति सकुन/प्रकाष एवं श्री छोटा / भगवानदास सेवानिवृत हो गये। उनकी सेवानिवृति पर नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित सेवानिवृति सम्मान समारोह में सहायक आयुक्त   राजेश सिंह राजपूत, मनीष परते सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल तथा प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मान किया।
इस मौके पर सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान करते हुये सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत ने कहा कि सेवानिवृति होना एक आवष्यक प्रक्रिया है लेकिन इस सेवानिवृति के बाद परिजन और परिचित यह ध्यान रखें कि जिनकी छाया में परिवार पला और बढ़ा हुआ और जिन्होने अपने परिवार और सदस्यों के प्रति त्याग करके उसको सींचा वह सदस्य इनका ध्यान रखें और इनके लंबे काल के अनुभव से सबक लेकर आगे बढ़े। सहायक आयुक्त श्री मनीष परते ने भी समस्त सेवानिवृत कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्र.कार्यपालन यंत्री रमेष चौधरी, कार्यालय अधीक्षक  आर बी जोषी, उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, महादेव सोनी, नंदलाल अहिरवार, स्वदेष सनकत, राजेन्द्र सनकत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपथित थे।

खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top