SAGAR: थाना राहतगढ पुलिस ने किया 3 साल पुराने अंधेकत्ल का इस तरह खुलासा

थाना राहतगढ पुलिस ने किया 03 साल से ज्यादा पुराने अंधेकत्ल का खुलासा

सागर/राहतगढ़। पुलिस ने बताया कि मामला दिनाक 07.09.19 का जब थाना राहतगढ पुलिस को ग्राम मुगरयाऊ चौकीदार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम मुगरयाऊ पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश डली है, उक्त सूचना पर थाना राहतगढ पुलिस ने मौका पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर, वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने हेतु टीम को बुला कर मौके का मुआयना कर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये, बाद थाना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
अज्ञात मृतक की पहचान मुन्नालाल उर्फ मुन्नी पिता भदई अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम सेवन थाना जैसीनगर के रूप मे हुई बाद मर्ग जांच पर से मामला हत्या का पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 372/19 धारा 302,201 ता.हि. का कामय कर जांच मे लिया गया।
प्रकरण मे सभी प्रकार के एकत्रित वैज्ञानिक साक्ष्यों का पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा विश्लेषण कर आरोपियों की तलाश करने हेतु निर्देश दिए गए एवं एसडीओपी राहतगढ के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया। उक्‍त घटना के संदेही रामदीन शर्मा को घटना के संबंध पूंछताछ हेतु बुलाया गया संदेही से घटना के संबंध मे बारीकी एवं हिकमतअमली से पूंछताछ की जिसने बताया कि मृतक मुन्नालाल उर्फ मुन्नी पिता भदई अहिरवार मेरा बहुत अच्छा दोस्त था एवं मेरे घर आना जाना रहता था मृतक मुन्नीलाल अहिरवार के मेरी माँ सुमतरानी से नाजायाज संबंध हो गये थे, इस सबंध मे गांव मे एवं समाज मे चर्चा होने लगी थी जिससे मेरे परिवार की बहुत बदनामी हो रही थी इसलिये दिनाक 05.09.2019 को अपनी मो.सा. MP 04 MK 2604 से राहतगढ ले गया था दिन मे उसको घुमाता रहा और उसको शराब पिलाई जैसे ही अंधेरा हुआ तो मुगरायाऊ के पास पुलिया के नीचे ले जाकर मुन्ना लाल उर्फ मुन्नी अहिरवार के गमझे से गला दावकर हत्या कर दिया। आरोपी ने अपना जुर्म स्‍वीकार किया जिसे गिरप्‍तार कर प्रकरण मे धारा – 3(2) (V) SC/ST ACT का इजाफा कर आऱोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

मामले का खुलासा करने मे – थाना प्रभारी राहतगढ कार्य. निरीक्षक आनंद राज ,चौकी प्रभारी सीहोरा उपनिरी. रामदीन सिंह ,कार्य.स.उ.नि. अशोक कुमार मालवीय ,कार्य.प्र.आर.1376 प्रदीप कुमार ,आर.428 हरिश्चंद्र रैकवार ,आर.1018 काशीराम अहिरवार ,आऱ.1191 मनीष अहिरवार ,आर.540 रेवाराम अहिरवार ,आऱ.313 हिमान सिंह की मुख्य भूमिका रही है ।

खबर- गजेन्द्र ठाकुर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top