अवैध शराब विक्रेतओं के खिलाफ सागर पुलिस हुई सख्त, विभिन्न स्थानों से पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 लोगो को अवैध शराब विक्रय करते पकडा
सागर। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर तरूण नायक के दिशानिर्देश पर थाना मकरोनिया क्षेत्रान्तर्गत मिल रही अवैध शराब विक्रय की सूचना पर अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना मकरोनिया, बहेरिया, एवं सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा थाना मकरोनिया क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में औचक दबिस देकर अवैध शराब विक्रय करने वाले कुल 10 लोगो के विरूद्ध अवैध शराब विक्रय की कार्यवाही की गई एवं मकरोनिया क्षेत्रांतर्गत ही अन्य 5 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।
1- विनय यादव पिता मदन यादव उम्र 18 साल निवासी कोरेगांव
2- सुरेन्द्र चौधरी पिता घनश्याम चौधरी उम्र 32 साल निवासी पुरानी मकरोनिया 3- दीपेश पिता प्रेमनारायण कुर्मी उम्र 24 साल निवासी पुरानी मकरोनिया
4- बलवीर पिता रघुवीर कुचबंधिया उम्र 31 साल निवासी लता वानखेड़े के पीछे पुरानी मकरोनिया
5- शुभम यादव पिता जुगल यादव उम्र 22 साल निवासी बड़तुमा
6- देवी कुचबंधिया पिता अच्छेलाल कुचबंधिया उम्र 31 साल निवासी पामाखेड़ी थाना सानौधा
7- अजय पटैल पिता कमल सींग पटैल उम्र 24 साल निवासी रजाखेड़ी
8- विकास उर्फ बिट्टू बंसल पिता राकेश बंसल उम्र 18 साल निवासी बड़तुमा
9- प्रवेन्द्र अहिरवार पिता डालचन्द अहिरवार उम्र 29 साल निवासी नई
मकरोनिया
10- गफलू उर्फ रामसींग पिता कोमल सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी बड़तुमा
एवं अन्य 5 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।
उपरोक्त आरोपियो को सागर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये विभिन्न स्थानों से पकडकर कुल 37 ली0 देशी, 9 ली0 कच्ची महुआ की अवैध शराब कुल कीमत 26300 रू की पकडी गई उक्त शराब का पारीक्षण कराया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में – थाना मकरोनिया से निरी प्रशांत कुमार सेन, थाना प्रभारी बहेरिया उनि दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी सिविल लाइन उनि नेहा गुर्जर प्रआर 844 सुनील चौबे आर 1078 भानु प्रताप आर 1474 दिनेश कुशरे आर 497 यशवन्त आर 1271 विनय का सराहनीय योगदान रहा हैं ।