दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार
भोपाल–/एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ पास के ही रहने वाले युवक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ कर दी जानकारी के मुताविक छात्रा कल गुरुवार अपने घर के पास खड़ी थी इसी बीच पास में ही रहने वाले युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकते करने लगा छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर निवासी 19 वर्षीय छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ाई करती है
कल दोपहर करीब 3 बजे छात्रा घर के पास खड़ी थी
वहीं पास के रहने वाले जितेन्द्र अहिरवार ने मौका देख छात्रा का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ कर दी जिसका विरोध करने पर जितेद्र मौके से भाग गया जिसकी शिकायत छात्रा ने थाने पहुँचकर पुलिस ने आगे बताया की फरियादी की शिकायत पर आरोपी जितेन्द्र पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया गया !