IPL मैच का शंखनाद सटोरियों ने कसी कमर,अब तक पुलिस की खानापूर्ति कार्यवाही सामने आई !
भोपाल। IPL मैच के तहत क्रिकेट के खेल के साथ ही आज से एक और खेल भी शुरू हो रही हैं यह है क्रिकेट पर सट्टा यह अवसर खेलने और खिलाने बालो के लिए किसी त्यौहार से कम नही है, जानकारों की माने तो इसके लिये सटोरियों ने अपनी बिसात बिछा ली है इसके साथ ही पुलिस और सटोरिया के बीच डाल-डाल और पात-पात का खेल भी शुरू हो रहा है। आईपीएल में पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक सट्टेबाजी का सिंडिकेट सागर-भोपाल-इंदौर से लेकर सुदूर जिलों तक है IPL के मैचों के लिये जहां बड़े बड़े स्टेडियमो की जरूरत पड़ती हैं वहीं सट्ठे के खेल के लिये महज एक कमरा और मोबाइल फोन से खेल हो जाता है पिछले कुछ सालों में IPL सट्टे में लगातार नये खिलाड़ी जुडते जा रहे हैं वे बर्बाद भी हो रहे हैं और कुछ आबाद भी हो रहे हैं, खास बात यह है कि पुलिस ने सटोरियों कर शिकंजा कसने के दावे तो कई किये हैं लेकिन इस खेल की जड़ों को उखाडने के बजाए हर साल औपचारिक कार्रवाई ही हो रही हैं, सूत्रों का कहना है कि सागर-भोपाल-इंदौर-जबलपुर में आईपीएल के बड़े सटोरियों के तार नागपुर, मुबई से लेकर दुबई तक जुड़े हैं । बताया जाता है कि इन जिलों में सटोरियों को इन दिनों में बिल्कुल भी फुर्सत नही मिलती है, वे हर साल मैच के दो दिन पहले गायब हो जाते है और अपना नया ठिकाना तैयार कर लेते है जिससे टॉप लेवल पुलिस अधिकारीयों को भले भनक नही लग पाती पर सूत्र बताते हैं जमीनी अमले में से कुछ होसियार पुलिसवालों को सब खबर रहती हैं जिसका वे मोटा मेहनताना सटोरियों से लेते हैं और अपने विभाग को गुमराह करते रहते हैं बता दें इस सब में कुछ नेताओं का भी आशीर्वाद रहता है ।