विश्व टीबी दिवस पर बुंदेलखंड मैडिकल कॉलेज में सेमिनार का आयोजन, टीबी पर दी एक्सपर्ट्स ने जानकारी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oOVE70kJdis[/embedyt]
सागर। 24 मार्च को बुंदेलखंड गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में टी बी एवं चेस्ट विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं एसोसिएशन ऑफ चेस्ट फिजिशियन(ACPS) सागर के तत्वधान से विश्व टी बी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी.संगोष्ठी में टीबी रोग पर विस्तृत जानकारी दी गयी और इसके रोकथाम और इलाज के बारे में बताया गया
कार्यक्रम में ट्यूबरक्लोसिस के रोकथाम हेतु कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया..
कार्यक्रम में वरिष्ठ विख्यात साहित्यकार डॉ सुरेश आचार्य डायरेक्टर हेल्थ डॉ नीना , अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा अधीक्षक डॉ एसके पिप्पल, विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ताल्हा साद, डॉ सुमित रावत ,डॉ मनीष जैन डॉक्टर उमेश पटेल, परामर्शदाता अनुपम बोहरे सहित अन्य डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ उपस्थित रहे ,कार्यक्रम के दौरान BMC से पूरी तरह स्वस्थ हुए टीबी मरीजों का सम्मान किया गया और उनका हौसला बढ़ता गया, कार्यक्रम का आभार डॉक्टर मनीष जैन ने माना ।