हत्या के मामलें में फरार 5 हजार का इनामी गोपालगंज पुलिस ने पकड़ा 3 पहले ही जेल में
सागर। गोपालगंज थाना प्रभारी टीआई सतीश सिंह ने बताया कि दिनांक 21-22.03.2022 की दरम्यानी रात को थाना गोपालंगज सागर के द्वारा पूर्व स्पके दर्ज अपराध क्र. 08/209 धारा 302,34 ताहि इजाफा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी शुभम सैनी पिता देवी प्रसाद सैनी उम्र 26 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पीछे झुग्गी झोपडी थाना गोपालगंज सागर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के द्वारा 5000 रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था, इस प्रकरण में पहले से ही-
1. आकाश ठाकुर 2. नितिन दुबे 3. बिट्टू सैनी को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है। जो प्रकरण मे शेष फरारशुदा आरोपी शुभम सैनी को गिरफ्तार करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे विशेष दल का गठन किया गया था जो विशेष दल द्वारा वर्ष 2019 से फरारशुदा हत्या के आरोपी शुभम सैनी पिता देवी प्रसाद सैनी उम्र 26 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पीछे झुग्गी झोपडी थाना गोपालगंज सागर को आज दिनाँक 21-22.03.2022 दरमियानी रात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही टीम में- निरी. सतीश सिंह थाना प्रभारी गोपालगंज के नेतृत्व में प्र.आर. मुकेश, आर. आशीष गौतम, आर. प्रदीप शर्मा, आर. अभिषेक रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212