शराब दुकान पर चली गोली कर्मचारी घायल
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
2 दिन में यह दूसरी वारदात है प्राप्त जानकारी के अनुशार
छतरपुर–/गढ़ी मलहरा थाना अंतर्गत ग्राम निवारी मैं देशी शराब दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिससे सेल्समैन घायल हो गया
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं वहीं इसके पहले एक कुशवाहा परिवार के सूने घर को बनाया था निशाना ज्ञात बदमाशों ने निशाना दिनदहाड़े लूट ले गए थे जेवरात इन सब घटती घटनानो से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं !