रानगिर नदी में तेंदूखेड़ा निवासी निशांत की डूबने से मौत चार लाख की आर्थिक सहायता राशि दी स्वीकृत- श्री आर्य
सागर जिले के रहली विकासखंड के ग्राम सेमरा गौड़ प.ह.न.10 में रानगिर नदी में निशांत पिता राजकुमार पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी तेदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई । अनुविभागीय अधिकारी रहली जितेंद्र पटेल ने बताया कि तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर निवासी निशांत पुत्र राजकुमार पटेल रानगिर में देवी मां के दर्शन करने के लिए आया था । जहां नहाते समय डूबने से निशांत की मौत हो गई श्री पटेल ने बताया कि घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया गया है ।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर महोदय ने मामलें में तत्परता से निशांत पटेल के परिजनों को आरबीसी 6-4 योजना के तहत चार लाख की राशि का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं, तीन दिवस में यह राशि निशांत पटेल के परिजनों को प्रदान की जाएगी।