होली में केमिकल रंग गुलाल का प्रयोग न करें,जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
सागर 16 मार्च 2022 हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ होली एवं रंग पंचमी का त्यौहार मनाए साथ ही केमिकल युक्त रंग एवं गुलाल का प्रयोग न करें। उक्त निर्देश अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने जिला स्तर की शांति समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला शांति समिति के सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
समिति की बैठक में अपर कलेक्टर श्री जैन ने महाशिवरात्रि एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाए जाने पर सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि आज कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक आपके बीच इस कारण उपस्थित नहीं हो पाए हैं कि शहर में एक बड़ी आगजनी की घटना हुई है वह लगातार 6 घंटे से अधिक आग बुझाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
समिति की बैठक में चर्चा के उपरांत निर्णय लिए की केमिकल युक्त रंग गुलाल का प्रयोग न करें एवं नशे में गाड़ी न चलाएं। अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने समस्त लोगों से अपील की होलिका दहन विद्युत तारों के नीचे न करें और यह भी ध्यान रखें के होलिका दहन के आजू-बाजू कोई ऐसी वस्तु तो नहीं है जिससे आगजनी की घटना घट सके।
उन्होंने कहां की होलिका दहन रात्रि कालीन 10ः00 बजे के पूर्व समस्त लोग कर ले और होली एवं रंग पंचमी के दिन किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाएं । अपर कलेक्टर श्री जैन ने कहां की होलिका दहन के लिए जबरदस्ती चंदा वसूली न की जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने समस्त लोगों से अपील की कि नशे का सेवन कर गाड़ी न चलाएं और न ही नशे का सेवन करें । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अनेक लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। पिकनिक स्पॉट पर भी पूरी सावधानी के साथ पिकनिक मनाए उन्होंने कहा कि समस्त पिकनिक स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाहा ने कहा कि समस्त क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।