सागर लोकायुक्त की कार्यवाही उप वन मंडल अधिकारी रिश्वत लेता रंगे हाथों धरा गया
मामला मप्र के टीकमगढ़ जिले का हैं जहाँ लोकायुक्त में शिकायत आवेदक रामसेवक अहिरवार, वनपाल (आहार सर्कल रेंज बल्देवगढ) उम्र 59 वर्ष भगत नगर कालोनी, टीकमगढ़ जिला टीकमगढ़ ने की थी और बताया था कि मेरी शिकायत पर जाँच और मेरे पक्ष में मामला करने के एवज में उप वन मंडल अधिकारी गोपाल सिंह मुवेल रिश्वत माँग रहें हैं लोकायुक्त ने मामलें की गंभीरता से पड़ताल की और शिकायत आवेदन सही पाया गया फिर आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया गया जिसमें आरोपी गोपाल सिंह मुवेल, उप वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ को रिश्वत राशि:- 10,000/- (दस हजार रुपये) लेते पकड़ा गया
विवरण:- आवेदक की शिकायतजांच आवेदक के पक्ष में करने के एवज में 10,000 रुपये आवेदक से रिश्वत लेते हुए पकडा गया।
घटना स्थल:- आरोपी का शासकीय आवास, सिविल लाइन टीकमगढ़।
टीम:- उपुअ राजेश खेड़े ,निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक रोशनी जैन व विपुस्था स्टाफ ।