कलेक्टर ने निगमायुक्त एवं सागर एस.डी.एम.के साथ किया सब्जी एवं फल मंडी का निरीक्षण मंडी में निर्धारित किये गये स्थान पर फल-सब्जी का विक्रय ना करने पर 9 मार्च से कटरा क्षेत्र में सब्जी एवं फल का विक्रय करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी कलेक्टर
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने निगमायुक्त आर पी अहिरवार, सागर एस.डी.एम.श्रीमति सपना त्रिपाठी, तहसीलदार रोहित वर्मा के साथ तिलकगंज स्थित सब्जी मंडी एवं वर्णी कालोनी स्थित पुरानी सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि तिलकगंज स्थित सब्जी मंडी में विगत दिनों शहर में कटरा क्षेत्र के सब्जी विक्रय करने वाले फुटकर विक्रेताओं को मंडी में स्थान आरक्षित किया गया था इसलिये कटरा क्षेत्र के सभी सब्जी विक्रय करने वाले तिलकगंज सब्जी मंडी निर्धारित किये गये स्थान पर सब्जी का विक्रय करें।
इसी प्रकार कटरा क्षेत्र में फल का विक्रय करने वाले फुटकर व्यापारियों को भी वर्णी कालोनी स्थित पुरानी सब्जी मंडी में भवन बनाकर जगह आरक्षित की गई थी इसलिये निर्धारित किये गये स्थान पर ही फल विक्रय करें अन्यथा की स्थिति में कटरा क्षेत्र में फुटकर फल एवं सब्जी का विक्रय करते पाये जाने पर 9 मार्च 2022 से ठेला जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान उन्होने सब्जी मंडी से नया बाजार में स्थित दुकानों के बाहर लगे रोड किनारे टीन शेड (छपरी) को हटाने के भी निर्देश दिये।