घर चलो घर-घर चलो अभियान के साथ महिला दिवस मनाया कांग्रेस सेवादल ने
सागर। मंहगाई,भ्रष्टाचार, महिला-सुरक्षा,कानून व्यवस्था आदि ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी का घर चलो घर-घर चलो अभियान में शहर सेवादल के तत्वाधान में आज अभियान गणेश मंदिर रानीपुरा से प्रारंभ कर काली तिराहा पुरव्याऊ होते हुये गोपाल मंदिर काकागंज पर समाप्त हुआ।
जिसके तहत् आमजन को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया और आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जिसमें आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बीडी श्रमिक माताओं-बहनों को सम्मानित कर कहा कि इस दिन का मकसद महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरुकता फैलाना भी है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।
कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा कि आज आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है। ये दिन इन्हीं उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है।
इस अवसर पर गोवर्धन रैकवार,शरद पुरोहित,ओंकार साहू,द्वारका चौधरी,जमना सोनी,दिनेश पटेरिया,प्रदीप कुल्पी,रवि केशरी,महेश दुबे,सुनील पावा,हेमराज रजक,नरेश सनकत,महेश दुबे,ऊषा,संतोषरानी,श्याम रानी,प्रेमरानी,श्यामबाई,
किरण,ममता,अंकुर यादव आदि उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 11 / 09 : कुख्यात कैदी अस्पताल से फरार, 4 पुलिसकर्मी थे तैनात
- 11 / 09 : जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ हत्या प्रयास का आरोपी, राइफल भी लेकर भागा
- 10 / 09 : वित्तीय साक्षरता शिविर लगाकर अधिकाधिक ग्रामीणों को बीमा सुरक्षा योजनाओं से जोड़ें – कलेक्टर
- 10 / 09 : नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक-कार टक्कर, दो की मौत, सात घायल
- 10 / 09 : सागर: जैसीनगर थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल, एयरबैग ने बचाई जान
घर चलो घर-घर चलो अभियान के साथ महिला दिवस मनाया कांग्रेस सेवादल ने

KhabarKaAsar.com
Some Other News