स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत: नगरवासी फीड बेक देकर सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता निभायें- निगमायुक्त
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में एक मानक जनता का फीड बेक है, जिसकी सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिये इसमें शहर के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है। इस फीड बेक में आम नागरिकों से प्रश्न पूछे जाते है उन प्रश्नों का उत्तर देने पर प्रश्न हेतु निर्धारित अंक प्राप्त होते है, जो रैकिंग लाने में महत्वपूर्ण होते है।
किस प्रकार दे सकते है फीडबेक – फीड बेक देने के लिये नागरिक अपने मोर्बाइल एप में ेूंबीी ेनतअमोींद2022 या डलळवअ ।चचए फत् बवकम और ीजजचेरूध्ध्ेइउनतइंदण्वतहध्मि
जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग नागरिकों के लिये विभिन्न चरणों में चार-चार प्रश्न पूछे जायेंगे जो इस प्रकार है ।
(बी-1.) 1. क्या आप अपने शहर को पहले की तुलना में अधिक साफ पाते है 2. क्या, नगरीय निकाय द्वारा घरों से कचरा संग्रहण व्यवस्था से आप संतुष्ट हैं.3. क्या आप अपने घर से कचरा संग्राहक हो अलग अलग देते है 4. क्या आप लोगों के व्यवहार में कचरे के जिम्मेदार प्रबंधन के प्रति बदलाव को देख सकते है।
(बी-2) 1. क्या आप खुले में शौच या यूरिनेशन के प्रति नागरिकों को अधिक संवेदनशील पाते है। 2.क्या आप पहले की तुलना में सार्वजनिक शौचालयों को अधिक अपयोगी और साफ पाते है 3. क्या आप सेप्टिक टैंक, सीवर लाईन आदि की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान होना पाते है। 4. क्या आप सेप्टिक टैंक, सीवर लाईन आदि की सफाई करते हुये सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ करते हुये देखते है।
(बी-3) 1. क्या आप पहले की तुलना में अपने शहर में स्वच्छता के संदेशों को अधिक पाते, 2. क्या आप स्वयं को पहले की तुलना में उत्तम स्वच्छता व्यवहारों के संबंध में अपने निकाय से अधिक एंगेज पाते है 3. क्या आप नागरिकों को सब्जी आदि खरीदने के लिये कपड़े का थैला साथ में ले जाते हुये देेखते है 4. क्या आप देख पाते है कि दुकानदार / वेंडर पॉलीथीन रखने या देने को पहले की तुलना में अधिक सख्ती से पालन कर रहे है।