स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : नगरवासी फीडबेक देकर सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता निभायें- निगमायुक्त

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत: नगरवासी फीड बेक देकर सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता निभायें- निगमायुक्त

सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में एक मानक जनता का फीड बेक है, जिसकी सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिये इसमें शहर के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है। इस फीड बेक में आम नागरिकों से प्रश्न पूछे जाते है उन प्रश्नों का उत्तर देने पर प्रश्न हेतु निर्धारित अंक प्राप्त होते है, जो रैकिंग लाने में महत्वपूर्ण होते है।
किस प्रकार दे सकते है फीडबेक – फीड बेक देने के लिये नागरिक अपने मोर्बाइल एप में ेूंबीी ेनतअमोींद2022 या डलळवअ ।चचए फत् बवकम और ीजजचेरूध्ध्ेइउनतइंदण्वतहध्मिमकइंबा   पर जाकर फीडबैक दे सकते है। जिसमें नागरिक अपना नाम, उम्र, पता, मोबाईल नम्बर, स्थान आदि की जानकारी भरकर दें तत्पश्चात् 15 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से नीचे की आयु वर्ग के लिये 10 प्रश्न पूछे जायेगें जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये तीन भागों में चार-चार प्रश्न पूछे जायेंग जिसका उत्तर देने पर जो अंक प्राप्त होगें उनकों शहर की स्व्च्छ सर्वेक्षण 2022 की रैकिंग करते समय इन्हें जोड़ा जायेगा। इसलिये इसमें प्रत्येक शहरवासी की सहभागिता आवश्यक है और स्वच्छता एप डाउनलोड कर प्रश्नों का उत्तर देकर शहर को अच्छी रैकिंग दिलाने में अपना और अपने परिचितों का सहयोग प्रदान करें। पूछे जाने वाले प्रश्नों :- पूछे जाने वाले 18 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष आयु (ए)वर्ग के लिये जो 11 प्रश्न पूछे जायेंगे उनमें से कम से कम चार प्रश्नों के उत्तर देना आवश्यक है जो प्रश्न पूछे जायेंगे उनमें 1. क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया जाता है़.2. क्या आपके द्वारा कचरा संग्राहक को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके देते हैं 3.. क्या आपके आप जानते है कि आप नजदीक का स्वच्छ शौचालय सर्च करने के लिये आप गूगल टायलेट लोकेटर का प्रयोग कर सकते है 4. क्या आपने स्वच्छता संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु स्वच्छता एप या कोई अन्य एप डाउनलोड किया है 5. क्या आप अपना आस पड़ोस हमेशा साफ पाते है 6. क्या आप होम कंपोस्टिंग के बारे में जानते हैं। 7. क्या आप जानते है कि पुराने व टूटे खिलौने, किताबें, कपड़े जूते आदि रिसाइकल और रियाज किये जा सकते है 8. क्या आप जानते है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भागीदारी कर रहा है। 9. क्या आप जानते है कि खुले में मूत्र विसर्जन से बने हुये यलो र्स्पाट को बदला गया है। 10. क्या कोविड 19 प्रभावित परिवारों से पृथक से कचरा संग्रहण किया जा रहा है।
जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग नागरिकों के लिये विभिन्न चरणों में चार-चार प्रश्न पूछे जायेंगे जो इस प्रकार है ।
(बी-1.) 1. क्या आप अपने शहर को पहले की तुलना में अधिक साफ पाते है 2. क्या, नगरीय निकाय द्वारा घरों से कचरा संग्रहण व्यवस्था से आप संतुष्ट हैं.3. क्या आप अपने घर से कचरा संग्राहक हो अलग अलग देते है 4. क्या आप लोगों के व्यवहार में कचरे के जिम्मेदार प्रबंधन के प्रति बदलाव को देख सकते है।
(बी-2) 1. क्या आप खुले में शौच या यूरिनेशन के प्रति नागरिकों को अधिक संवेदनशील पाते है। 2.क्या आप पहले की तुलना में सार्वजनिक शौचालयों को अधिक अपयोगी और साफ पाते है 3. क्या आप सेप्टिक टैंक, सीवर लाईन आदि की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान होना पाते है। 4. क्या आप सेप्टिक टैंक, सीवर लाईन आदि की सफाई करते हुये सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ करते हुये देखते है।
(बी-3) 1. क्या आप पहले की तुलना में अपने शहर में स्वच्छता के संदेशों को अधिक पाते, 2. क्या आप स्वयं को पहले की तुलना में उत्तम स्वच्छता व्यवहारों के संबंध में अपने निकाय से अधिक एंगेज पाते है 3. क्या आप नागरिकों को सब्जी आदि खरीदने के लिये कपड़े का थैला साथ में ले जाते हुये देेखते है 4. क्या आप देख पाते है कि दुकानदार / वेंडर पॉलीथीन रखने या देने को पहले की तुलना में अधिक सख्ती से पालन कर रहे है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top