होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहें वाहनों पर सागर RTO विभाग की सघन चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी, 2 गाड़िया जप्त 8 से बसूली गयी पेनाल्टी

अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग कार्यवाही, 2 मालवाहक वाहन जप्त 8 वाहनों से ₹ 13000 पेनाल्टी वसूल सागर// सहायक क्षेत्रीय ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग कार्यवाही, 2 मालवाहक वाहन जप्त 8 वाहनों से ₹ 13000 पेनाल्टी वसूल

सागर// सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया गया कि दिनांक 02.03.2022 को मोटरयानों द्वारा ओव्हरलोडिंग करने पर बिना टैक्स चुकाए वाहन चलाने पर, कर वसूली, बिना पीयूसी के वाहन चलाने पर, प्रवर्तन अमले के साथ संयुक्त रूप से चैकिंग संबंधी सख्त कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही मकरोनिया, बहेरिया तिराहा पर की गई।

RNVLive

चैकिंग के दौरान लगभग 28 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 08 वाहनों के मौके पर वाहन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये गये एवं क्षमता से अधिक सबारी बैठी हुई पाये जाने से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् रू. 13000/- शमन शुल्क वसूल किया गया।

इसी क्रम में 02 मालयान वाहन क्रमांक MP15G3755 पर मोटरयानकर रू. 40000/- एवं मालयान वाहन क्रमांक MP04GA3888 पर मोटरयानकर ₹. 89000/- बकाया होने से उन्हें जप्त कर कार्यालय परिसर में सुरखार्थ रखा गया।

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग जारी रहेगी।

गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212